जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में DSP और जवान शहीद, 3 जैश आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और सेना का एक जवान शहीद हो गया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में DSP और जवान शहीद, 3 जैश आतंकी ढेर

एंकाउंटर में शहीद DSP अमन ठाकुर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और सेना का एक जवान शहीद हो गया. एनकाउंटर के दौरान सेना के जवान को गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. कुलगाम जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुलगाम जिले के तुरगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. कुलगाम एनकाउंटर पर डीजीपी दिलबाग ने कहा, 'एक शव को बरामद कर लिया गया है. हमारे पास दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. यह जैश के आतंकियों का एक समूह था जो छिपा हुआ था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया.' मुठभेड़स्थल से हथियार बरामद किये गए है. सुरक्षाबलों ने तीन शवों को बरामद किया है, जिसमें दो शवों की पहचान हो चुकी है. पहले शव की पहचान कुलगाम के शिगांपोरा निवासी रकीब अहमद खान के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान कुलगाम के तुरिपोरा निवासी गुलज़ार अहमद के रूप में हुई है.

Advertisment

इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए जबकि 3 सुरक्षाबल घायल हो गए जिसमें एक सेना के अधिकारी भी थे. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेरा जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई थी. प्रशासन ने सोपोर और आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. इस मुठभेड़ में शहीद अमित ठाकुर 2011 बैच के केपीएस ऑफिसर थे. पिछले डेढ़ सालों से ठाकुर कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद शाखा का नेतृत्व कर रहे थे.

पुलवामा हमले के बाद सेना एक्शन में है और लगातार आतंकियों का सफाया कर रही है. घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट को तेज़ कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई बार एनकाउंटर की खबर सामने आई. शनिवार को भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी हुई. शाम करीब 4.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में एलओसी पर छोटे हथियार से गोलीबारी की थी.

Kulgam jammu-kashmir
      
Advertisment