पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने कहा कि तहसील के गुलशन पोरा गांव में छिपे हुए आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मुठभेड़स्थल से मारे गए तीनो आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुठभेड़स्थल से हथियार बरामद किये गए है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और हिज़्बुल मुजाहिद्दीन से संबंध है.
#UPDATE Army: A cordon & search operation was launched today morning jointly by Police & security forces. Three terrorists were neutralized, arms & ammunition also recovered from the site of encounter. Terrorists were affiliated to Jaish-e-Mohammed & Hizbul Mujahideen. https://t.co/foCeguj3tB
— ANI (@ANI) January 3, 2019
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ की शुरुआत में घायल तीन जवानों में से एक को अस्पताल में इलाज के दौरान बचाया नहीं जा सका. अधिकारी ने कहा, 'क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है.' गुलशन पोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था. छिपे हुए आतंकवादियों ने घेराबंदी देख सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट पार्ट-2 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत घाटी में अपनी गतिविधि चला रहे 300 आतंकियों को खत्म किया जाएगा. 2017 के पहले चरण के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने करीब 200 आतंकियों को मार गिराया था. इधर बीएसएफ ने 60 एनएसजी स्नाइपर कमांडो तैनात किये हैं ताकि घुसपैठ कर बीएसएफ जवानों को निशाना बना रहे आतंकियों को मार गिराया जाए.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us