श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. श्रीनगर के खोनमोह में एनकाउंटर जारी है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इलाके में एक से दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने खोनमोह इलाके को घेरा. सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों की योजना के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरूवार को बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बारामुला के बिन्नार इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. पिछले दिनों एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही है.
#Visuals: Encounter underway between terrorists and security forces in Khonmoh, Srinagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gxLased8PF
— ANI (@ANI) January 26, 2019
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां और बडगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया था. जिसमें एक आईपीएस ऑफिसर का भाई भी शामिल था. शोपियां में मंगलवार को मुठभेड़ में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के एक भाई समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे.
23 जनवरी को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने पाकिस्तानी सेना पर नियंत्रण रेखा के पास अपनी कुटिल चालों को जारी रखने का आरोप लगाया.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us