जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

पुलिस ने बताया, 'उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।'

पुलिस ने बताया, 'उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल (फाइल फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन में आतंकियों से लोहा लेते हुए दो जवान शहीद हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Advertisment

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शहीद होने वाले जवान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के थे। उन्होंने कहा, 'आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में दोनों जवान घायल हुए थे। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।'

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी शंभू कुमार ने कहा, '2 एलईटी आतंकी मारे गये और 2 सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए हैं। ऑपरेशन जारी है।'

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुआ। सेना के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर एक और आतंकी छिपे हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने हाजिन इलाके के परिबाल गांव को घेर लिया।

सूत्रों ने कहा, 'सुरक्षा बल जैसे ही उस घर के पास पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई।'

इससे पहले श्रीनगर में अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ है, लेकिन एक हमलावर घायल हो गया।

वहीं सोमवार को बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर खालिद को मार गिराया। आतंकी खालिद पाकिस्तानी नागरिक था। 

और पढ़ें: RTI में हुआ खुलासा, मोदी सरकार के दौरान कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ीं

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir encounter security forces Terrorist Bandipora militant district Hajin
      
Advertisment