जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकी एक घर में घुस आए हैं। आतंकियों की धर पकड़ के लिए इलाके को सील कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी आर्मी लगातार सीमा पर फायरिंग कर रही है। देर रात भी कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि पाक आर्मी गोलीबारी कर आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है।