/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/57-Jammu.jpg)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है। आपको बता दें सितंबर तक सीमापार से 105 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है।
#flash Encounter between security forces and terrorists underway in Bandipora district (J&K); 2-3 terrorists believed to be hiding.
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
इससे पहले बुधवार को ही सोपोर के मार्वल फोरेस्ट एरिया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
भारत सरकार के अनुसार सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 24 आतंकी ढेर हुआ है जबकि 72 फरार हो गए। 2 आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है।
और पढ़ें: हंसराज अहीर ने कहा सितंबर 2016 तक 105 आतंकियों ने की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ
Source : News Nation Bureau