J&K: एनकाउंटर खत्म, 13 आतंकी ढेर, 3 जवान समेत 4 नागरिकों की मौत

दक्षिणी कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकियों के बीज हुई मुठभेड़ में सेना ने 13 आतंकियों को मार गिराया है।

दक्षिणी कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकियों के बीज हुई मुठभेड़ में सेना ने 13 आतंकियों को मार गिराया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
J&K: एनकाउंटर खत्म, 13 आतंकी ढेर, 3 जवान समेत 4 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर डीजीपी एसपी वैद (फोटो ANI)

दक्षिणी कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 13 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान तीन सेना के जवान शहीद हो गए और चार स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे।

Advertisment

वहीं शोपियां के कछडूरा इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद ने बताया कि सेना की ओर से किए गए 3 ऑपरेशन में अबतक 13 आतंकियों को मार गिराया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।

एस पी वैद ने बताया कि मारे गए आतंकियों में वो दो आतंकी भी शामिल थे जिन्होने लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या की थी।

और पढ़ें: 11 आतंकियों की मौत के बाद घाटी में पसरा तनाव, नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 50 घायल

उन्होंने बताया कि अभी कछडूरा में ऑपरेशन जारी है। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों के 2 जवान भी घायल हो गए।

एस पी वैद ने कहा,' अनंतनाग का जिक्र करते हुए मैं बताना चाहूंगा कि इस ऑपरेशन से पहले एसएसपी ने खुद इन आतंकियों के माता-पिता से मिलकर उन्हें सही रास्ते पर लौटने की मांग की। लेकिन जब उन्होंने सहयोग नहीं किया तब हमें यह कदम उठाना पड़ा।'

उन्होंने कहा कि हमने यह ऑपरेशन मानवीय आधार पर किए। अनंतनाग में जो एक आतंकी मारा गया वह जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ।

गौरतलब है कि घाटी में एनकाउंटर्स के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें करीब 31 लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि मारे गए सभी आतंकियो की पहचान हो गई है। सभी आतंकी घाटी के ही रहने वाले थे। डीजीपी एस पी वैद ने कश्मीरी युवाओं से आतंक का रास्ता छोड़ वापस सही रास्ते पर आने की अपील की है।

और पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir many injured Terrorist Kill DGP martyr DGP SP Vaid army person
Advertisment