पुलवामा आतंकवादी हमला: पाकिस्तान ने भारत के आरोपों से इंकार किया, कहा- हमने हमेशा घाटी में हिंसक घटनाओं की निंदा की

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पुलवामा आतंकवादी हमला: पाकिस्तान ने भारत के आरोपों से इंकार किया, कहा-  हमने हमेशा घाटी में हिंसक घटनाओं की निंदा की

पुलवामा हमला (फोटो-PTI)

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है और बिना जांच के इसके तार इस्लामाबाद से जुड़े होने के भारत के आरोपों को खारिज किया है. गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisment

घंटों की चुप्पी के बाद आधी रात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ हमला 'गंभीर चिंता का विषय है.' उसमें कहा गया है, 'हमने हमेशा घाटी में हिंसक घटनाओं की निंदा की है.'

और पढ़ें:  Pulwama Terror Attack : भारत ने पाकिस्तान से छीना MFN स्टेटस, जानें क्या है मायने? 

पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज किया कि वह कहीं भी इस हमले से जुड़ा हुआ है. बयान में कहा गया है, 'हम जांच के बगैर इस हमले से पाकिस्तान को जोड़ने की भारत सरकार के किसी भी व्यक्ति या मीडिया की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हैं.'

बता दें कि इससे पहले अमेरीका, रुस , भूटान , श्रीलंका समेत कई देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की. 

Source : PTI

pakistan jammu-kashmir Pulwama Attack
      
Advertisment