/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/57-army.jpg)
सुरक्षा में तैनात जवान (फाइल)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। आतंकियों ने मेन मार्केट पर जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के काजीगुंड में आतंकियों ने ग्रेनेड बम से हमला किया है। विस्फोट में 4 सीआरपीएम के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल हुए सैनिकों को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया है।
जब आतंकियों ने यह हमला किया उस दौरान सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया।
#UPDATE Three jawans injured after terrorists lobbed grenade on CRPF patrolling party in Anantnag's Qazigund
— ANI (@ANI) September 4, 2017
इस हमले की पुष्टि आईजीपी कश्मीर ने की है। ड्यूटी कर रहे जवानों पर आतंकियों ने हमला किया है। फिलहाल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है।