जम्मू कश्मीरः पुलिसवालों के परिजनों को अगवा करने के खिलाफ सेना ने शुरू किया 18 गांवों में सर्च अभियान

इस ऑपरेशन के लॉन्च होने से पहले रक्षामंत्री रविवार को कश्‍मीर दौरे पर थीं और उन्‍होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया था।

इस ऑपरेशन के लॉन्च होने से पहले रक्षामंत्री रविवार को कश्‍मीर दौरे पर थीं और उन्‍होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः पुलिसवालों के परिजनों को अगवा करने के खिलाफ सेना ने शुरू किया 18 गांवों में सर्च अभियान

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में सेना के साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन को सेना ने सोमवार सुबह से शुरू किया है। हालांकि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Advertisment

इस ऑपरेशन के लॉन्च होने से पहले रक्षामंत्री रविवार को कश्‍मीर दौरे पर थीं और उन्‍होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत भी की थी।

माना जा रहा है कि सेना ने इस ऑपरेशन को ऐसे समय में अंजाम दिया है जब हाल के दिनों में आतंकियों ने एक के बाद एक आठ ऐसे लोगों को अगवा कर लिया था जिनके परिजन जम्मू कश्मीर पुलिस में काम करते हैं।

हालांकि बाद में आतंकियों ने अगवा किये गए सभी लोगों को छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया था कि शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतीपुरा से कम से कम आठ लोगों को अगवा किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः आर्टिकल 35 ए क्या है, क्यों हो रहा विवाद. यहां पढ़ें पूरी जानकारी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस दौरे में सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था।

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Police Pulwama CRPF Search operation
      
Advertisment