ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस अब मोदी 2.0 सरकार के हर कदम का विरोध करने पर आमादा है. भले ही वह विरोध उसके लिए आत्मघाती ही क्यों न साबित हो और भारत विरोधी ही क्यों ना हो. सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को अंदरूनी मसला मानने से इंकार कर दिया. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए उन्हें जम्मु-कश्मीर मसले पर सोच-समझ कर बोलने को कहा. साथ ही अमित शाह ने याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर धारा 370 लागू होने पर भी भारत का अभिन्न अंग था और इस विशेष राज्य का प्रावधान हटने के बाद भी भारतीय संघ का ही हिस्सा है.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने अपनाई लोहे से लोहे काटने की नीति, अनुच्छेद 370 से ही खत्म कर दिया अनुच्छेद 370
कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का रोक
मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र में है. भारत औऱ पाकिस्तान के लिए यह हमेशा से दि्वपक्षीय मसला रहा है. इसको लेकर लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौता तक हो चुका है. ऐसे में सोमवार को धारा 370 हटा कर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य और प्रावधानों का दर्जा छीनना अंदरूनी मसला कैसे हो गया? कांग्रेस संसदीय दल के नेता के मुंह से यह बात सुनते ही गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें टोका और आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मसले को लेकर भ्रम फैला रही है. साथ ही घरेलू मामले को विवादास्पद बना रही है.
यह भी पढ़ेंः Article 370 Scrapped: जम्मू कश्मीर में हुआ नया सवेरा, 10 points में जानिए क्या कुछ बदल गया
धारा 370 (1) को समझें कांग्रेस
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जब अपनी बात आगे कहनी चाही, तो अमित शाह ने उन्हें धारा 370 (1) का ही हवाला दे दिया. उन्होंने कहा आजादी के बाद भारतीय संघ के विलय के वक्त जिस धारा 370 के तहत उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था. उसके पहले अनुच्छेद में ही साफ-साफ कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर भारतीय संघ का अभिन्न हिस्सा है. कांग्रेस पर भ्रम और गलतबयानी का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने दो टूक कहा कि सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाते समय भी 370 (1) को नहीं छुआ गया. इसका सीधा अर्थ यही निकलता है कि जम्मू-कश्मीर अब भी भारतीय संघ का ही हिस्सा है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को अमित शाह की खरी-खरी, बोले - PoK के लिए जान दे देंगे
जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मसला
गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल के नेता समेत पूरी की पूरी कांग्रेस को घेरते हुए पार्टी पर जम्मू-कश्मीर को लेकर गलतबयानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में कांग्रेस को तथ्यों के साथ सोच-समझ कर बोलना चाहिए. कश्मीर शुरू से भारत का अंदरूनी मसला रहा है औऱ रहेगा. वहां क्या करना है इसके लिए हमें किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. ऐसे में कांग्रेस इस दि्वपक्षीय मसला नहीं कहे. भारत का यह पक्ष हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आजादी के बाद से पुरजोर ढंग से रखा गया है.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को अंदरूनी मसला नहीं माना.
- गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को तथ्यों के साथ बोलने को कहा.
- साथ ही आरोप लगाया कांग्रेस भ्रम और गलतबयानी कर रही है.