जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नोटबंदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये एक साहसिक कदम है और देश हित में लिया गया फैसला है।
महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर नोटबंदी के फैसले की तारीफ की और बधाई दी। मुफ्ती ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है।
मुफ्ती ने कहा कि यह कोई साधारण फैसला नहीं है ये एक ऐतिहासिक कदम है। लेकिन ये जरूर माना कि इससे लोगों को कुछ दिनों तक मुश्किल तो होगी लेकिन यह देशहित में लिया गया फैसला है।
महबूबा ने पाकिस्तान के लगातार सीजफायर का उल्लघंन करने और कश्मीर में आतंकी हमलों पर चिंता जताई लेकिन कहा कि वहां पर हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में शांति होनी चाहिये और तनाव खत्म किया जाना चाहिये।