सीएम महबूबा ने की राजनाथ से मुलाकात, राज्य के हालात पर हुई चर्चा

करीब आधे घंटे की इस बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी दी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सीएम महबूबा ने की राजनाथ से मुलाकात, राज्य के हालात पर हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों के राज्य में बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Advertisment

करीब आधे घंटे की इस बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी दी। साथ ही शांति बनाए रखने के लिये राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी।

चोटी काटने को लेकर भड़की हिंसा और प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। चोटी काटने की घटना से लोगों में डर का माहौल है और पहलगाम में प्रदर्शन कर रहे लोगों के हिंसक होने पर सुरक्षा बलों ने फायरिंग भी की थी।

राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया। हाल ही में राज्य में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़े हैं। आतंकी राजनीतिक लोगों और आम लोगों पर भी हमले कर रहे हैं।

और पढ़ें: बोफोर्स घोटाला: जासूस हर्शमैन के दावों की जांच करेगी सीबीआई

इसके आलावा दोनों के बीच एलओसी के आस पास के इलाके में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग से वहां रह रहे लोगों की समस्या के अध्ययन के लिये एक स्टडी ग्रुप पर भी बातचीत की गई। गृहमंत्रालय ने हाल ही में इसका गठन किया था।

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव: BJP ने जारी की 68 उम्मीदवारों की लिस्ट

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir CM Mehbooba Mufti rajnath-singh
      
Advertisment