जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में आतंकी की मौत के बाद सुरक्षबलों और लोगों में झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह हुई दो आतंकियों की मौत का विरोध कर रहे लोगों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 6 लोग घायल हो गए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में आतंकी की मौत के बाद सुरक्षबलों और लोगों में झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

पुलवामा में आतंकियों का विरोध कर रहे लोगों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह हुई दो आतंकियों की मौत का विरोध कर रहे लोगों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 6 लोग घायल हो गए। इलाके में तनाव पूर्ण माहौल के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है और इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गयी है।  

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही लोगों को आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली, वह सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे।

स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा हवा में फायर किया गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

अधिकारी के मुताबिक इसी बीच एक शख्स को कंधे में गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पांच अन्य लोग भी मुठभेड़ मे घायल बताये जा रहे है।

गौरतलब है कि रविवार सुबह पुलवामा के तहाब गांव में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को तहाब में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद दोनों ने साझा कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन किया था।

इस दौरान सुरक्षाबलों पर एक घर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। दो आतंकियों के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों का ऑपरेशन जारी रहा। जिसके बाद आतंकियों की मौत के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। 

और पढ़े: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एनकाउंटर, जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

और पढ़े: आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने फिर मारा कश्मीर में छापा, 7 नेताओं की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir militant Pulwama Tahab Pulwma encounter
      
Advertisment