जम्मू-कश्मीर में फिर सीजफायर उल्लंघन, पाकिस्तानी गोलीबारी में जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया।

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाक राजौरी में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर सीजफायर उल्लंघन (सांकेतिक फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना ने बगैर उकसावे के गोलीबारी की।

उन्होंने कहा, 'भारतीय चौकियों ने प्रभावी और जोरदार तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि एक जवान लांस नायक योगेश मुरलीधर भडाने घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।'

जम्मू-कश्मीर के मंत्री की सेना प्रमुख बिपिन रावत को नसीहत, कहा- सेना अपना काम करे शिक्षा में दखल न दे

सूत्र ने कहा, 'यह वीर महाराष्ट्र का रहने वाला था।'

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

jammu-kashmir Ceasefire Violation
Advertisment