पाकिस्तान ने गुरुवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ के खारी करमरा में गोलीबारी की। जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जमकर गोलियां बरसाई।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। वे छोटे स्वचालित हथियारों तथा मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय जवान उनका प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं।'
पिछले बुधवार (14 जून) को भी पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मुंहतोड़ जवाब दिया था। सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए।
और पढ़ें: अब्दुल बासित का बड़ा बयान, कहा कुलभूषण की फांसी पर किया जा सकता है पुनर्विचार
पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर घाटी में सक्रिय 258 आतंकियों की सुरक्षा बलों ने तैयार की सूची
Source : News Nation Bureau