पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जिसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी हुई। इस दौरान एक सेना के जवान घायल हो गए।
पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने भी प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
सेना के अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी जवानों ने उरी सेक्टर में वगैर किसी उकसावे की गोलीबारी की। इस दौरान एक जवान घायल हो गए।' उन्होंने कहा घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें की पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों भेजने के लिए गोलीबारी का सहारा लेती है। सोमवार को ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है और सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है।'
Source : News Nation Bureau