जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी, राज्यपाल ने भेजा औपचारिक निमंत्रण

राज्यपाल एन. एन. वोहरा की ओर से कार्यक्रम के लिए मंत्रियों, विधायकों और मीडिया को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी, राज्यपाल ने भेजा औपचारिक निमंत्रण

महबूबा मुफ्ती (PTI)

जम्मू एवं कश्मीर में गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में सोमवार को बहुप्रतीक्षित फेरबदल होने जा रहा है। राज्यपाल एन. एन. वोहरा की ओर से कार्यक्रम के लिए मंत्रियों, विधायकों और मीडिया को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को राज्यपाल द्वारा दोपहर में राजभवन के बजाय कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाई जाएगी।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीपी) सूत्रों के अनुसार, पार्टी से किसी नए चेहरे को मंत्रि-परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा।

वित्तमंत्री हसीब द्राबू के निकाले जाने के बाद से रिक्त एक पद को अब सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों से नहीं भरा जाएगा।

गठबंधन के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है।

मंत्री पद के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, विधानसभाध्यक्ष कविंदर गुप्ता, सुखनंदन चौधरी, शक्ति परिहार, राजेश जसरोता और रविंदर रैना के नामों पर चर्चा चल रही है।

बीजेपी के राज्यमंत्री सुनील शर्मा को प्रमोशन के तहत कैबिनेट का दर्जा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आतंक पर बेनकाब पाक, मुंबई हमले की सुनवाई से जुड़े विशेष सरकारी वकील को पाकिस्तान ने हटाया

Source : IANS

Cabinet rank Governor NN Vohra Cabinet Reshuffle
      
Advertisment