/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/24-RameezAhmad.jpeg)
बांदीपोरा में आतंकियों ने बीएसएफ जवान की हत्या की (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
आतंकियों के हमले में घर के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं। घायलों को श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएसएफ ने कहा, 'कॉन्सटेबल रमीज पारे बीएसएफ की 73वीं बटालियन में तैनात थे। वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। कायराना हमले में आतंकियों ने उनकी आज (बुधवार) हत्या कर दी।'
रमीज बांदीपोरा के हाजिन के रहने वाले थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात के करीब 9:45 बजे आतंकियों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की।
पुलिस ने कहा, 'जब रमीज़ को आतंकी घर के बाहर ले जा रहे थे परिवार के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आतंकियों ने अधाधुंध फायरिंग की जिससे रमीज़ की मौके पर ही मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्य पिता, भाई और चाची घायल हो गए।'
Prahari Pariwar stands by the family of one of our member Constable Md Ramzan who was cowardly killed by terrorists today.He was on leave pic.twitter.com/Rfu2pObQX7
— BSF (@BSF_India) September 27, 2017
और पढ़ें: सेना के कमांडर ने कहा, कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूटी
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में घर में घुसकर आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे हैं। इसी साल मई में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फयाज की घर में घुसकर हत्या कर दी थी।
HIGHLIGHTS
- बांदीपोरा में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान की घर में घुसकर आतंकियों ने की हत्या
- कॉन्सटेबल रमीज पारे बीएसएफ की 73वीं बटालियन में तैनात थे
- बीएसएफ ने रमीज की हत्या को बताया कायराना हरकत
Source : News Nation Bureau