जम्मू-कश्मीर : ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कैंप के अंदर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कैंप के अंदर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कैंप के अंदर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। बीएसएफ अधिकारियों ने ही यह जानकारी दी है।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम को सुंदरबानी बीएसएफ मुख्यालय में 126वीं बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल राम चरण ने ड्यूटी के दौरान अपनी गर्दन पर गोली मार ली।

अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उसके साथी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में तुरंत कुछ पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह कानूनी और मेडिकल की औपचारिकताओं के बाद जवान का शव उसकी यूनिट को सौंप दिया गया।

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir BSF Jawan kashmir सुसाइड जम्मू कश्मीर BSF कश्मीर rajouri बीएसएफ
      
Advertisment