जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कैंप के अंदर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। बीएसएफ अधिकारियों ने ही यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम को सुंदरबानी बीएसएफ मुख्यालय में 126वीं बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल राम चरण ने ड्यूटी के दौरान अपनी गर्दन पर गोली मार ली।
अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उसके साथी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में तुरंत कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह कानूनी और मेडिकल की औपचारिकताओं के बाद जवान का शव उसकी यूनिट को सौंप दिया गया।
Source : News Nation Bureau