/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/08/29-jammukashmirbank.jpg)
जम्मू कश्मीर में बैंक से लूट (Photo- ANI)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक से 10 लाख रुपये लूट लिए। राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक चार से पांच बंदूकधारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के आरिहाल गांव स्थित बैंक की शाखा में प्रवेश किया और कर्मचारियों और सुरक्षा को चकमा देकर नकदी लेकर भाग गए।
Visuals from the site: Bank looted by terrorists in Arihal area of J&K's Pulwama. pic.twitter.com/6X1dlmvd0U
— ANI (@ANI_news) December 8, 2016
लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। कश्मीर में एक महीने के भीतर बैंक डकैती की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने भी कुछ बंदूकधारियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बैंक को लूट लिया था।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
नोटबंदी के बाद कश्मीर के बैकों में लूट की वारदातें बढ़ी हैं। इसी महीने की शुरुआत में सरथाल क्षेत्र के एक ब्रांच से 34 लाख रुपये लूट लिए गए थे। ऐसे ही नावापाची इलाके में भी लूट की कोशिश हुई थी।
(IANS से इनपुट)
Source : News Nation Bureau