जम्मू-कश्मीर में चोटी कांड, सेना के जवानों से मारपीट के आरोप में 18 गिरफ्तार

बारामूला जिले में सेना के 3 जवानों पर चोटी काटने का आरोप लगा कर की गई मारटपीट के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में चोटी कांड, सेना के जवानों से मारपीट के आरोप में 18 गिरफ्तार

चोटी काटे जाने के खिलाफ कश्मीर में प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर में चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है। इस बीच बारामूला जिले में सेना के 3 जवानों पर चोटी काटने का आरोप लगा कर की गई मारटपीट के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'मारपीट के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एटीएम और मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं, जो उन्होंने सेना के जवान से छीन लिये थे।'

आपको बता दें की भीड़ ने 18 अक्टूबर को सेना के तीन जवानों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी। लोगों ने इन सैनिकों पर चोटी काटने का आरोप लगाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेना के जवाब से मारपीट की खबर के तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायल जवानों को बचाया।'

वहीं सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चोटी कटने की घटनाओं को कानून-व्यवस्था का मामला करार दिया है। जनरल रावत ने शनिवार को कहा कि चोटी कांड कानून व्यवस्था का मामला है और इससे निपटने के लिए कश्मीर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

और पढ़ें: पाक ने फिर किया सीज़फायर उल्लंघन, एक की मौत

आपको बता दें कि बीते दो महीनों में कश्मीर घाटी में चोटी काटने की 120 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोटी काटने के शक के कारण भीड़ ने पर्यटकों, अनजान लोगों और यहां तक की कुछ मौकों पर सेना के जवानों की भी पिटाई की है।

शुक्रवार को कश्मीर के सोपोर में भीड़ ने चोटी काटने के शक में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बदमाशों ने घास के कुछ टुकड़े जलाकर उस व्यक्ति को जलाने की कोशिश की और कुछ उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे।'

शनिवार को चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए गए। पुलिस ने कहा, 'नौहट्टा, एमआर गंज, रैनावारी, खानयार, साफा कडाल, मैसुमा और क्रालखुद में प्रतिबंध जारी हैं।'

श्रीनगर शहर में दुकानें, परिवहन के साधन और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहीं। निजी वाहन हालांकि चल रहे हैं। कश्मीर विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने सुषमा से की मुलाकात, जाधव पर हुई चर्चा

Source : News Nation Bureau

Army personnel jammu-kashmir arrested kashmir Braid chopping
      
Advertisment