जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव को से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गए हैं. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे रहे हैं इसका मतलब साफ है कि आतंकियों को वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अगर जनता कांग्रेस को वोट देती है तो उसका सीधा मतलब है आतंकियों को वोट देना.'
रैना के इस बयान के बाद राज्य का सियासी माहौल गरमा गया है. बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर रैना एक स्थानिय जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को वोट देने का मतलब है लश्कर को वोट, कांग्रेस को वोट देने का मतलब है हिजबुल को वोट, कांग्रेस को वोट देने का मतलब है आतंकियों को वोट.'
रैना के इस बयान के बाद कांग्रेस ने जवाबी हमला बोला और कहा, 'जो लोग देश मे आईएसआई को ले आये और पाकिस्तान तक घूम आये आज वो इस तरह की बात कर रहे है.'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री आतंकवाद के भेंट चढ़ चुके हैं ऐसे में पार्टी को किसी से देश भक्ति सीखने की जरूरत नही है.'
Source : News Nation Bureau