logo-image

ममता बनर्जी, मुफ़्ती समेत कई नेताओं ने CRPF हमले की कड़ी निंदा की, जेटली बोले, आतंकियों को न भूलने वाला सबक सिखाएंगे

पुलवामा के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें 30 जवान शहीद हो गए.

Updated on: 15 Feb 2019, 11:20 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है. पुलवामा के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. जवानों का काफिला वहां से गुजरती ही ब्लास्ट हो गया. 2016 में हुए उरी अटैक के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले के बाद सियासी गलियारों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. गुजरात प्रदेश कमिटी के पूर्व अध्यक्ष ने इस हमले की कड़ी निंदा की. इस बड़े आतंकी हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफिले में 2000 से ज्यादा जवान सवार थे. अर्जुन मोढवाडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'दुख और खेद है इस बात का के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है और हमारे कुछ जवान शहीद हुए है और कुछ गंभीर रूप से घायल है.'

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अवंतीपुरा से परेशां कर देने वाली खबर सामने आ रही है. हमारे बारह सुरक्षाकर्मी शहीद और कई घायल हुए हैं. कोई भी शब्द इस भयानक आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस पागलपन के खत्म होने से पहले कितने और लोगों का जीवन छिन जाएगा?'

उमर अब्दुल्ला- 'घाटी से बेहद डराने वाली खबर सामने आ रही है. एक IED विस्फोट में CRPF के कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घायलों के परिजनों के लिए मेरी प्रार्थना और शोक संवेदना.'

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. पटनायक ने ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए कई सीआरपीएफ जवानों की खबर बेहद दुखद है. इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना.' 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. ममता ने ट्वीट कर लिखा, 'बेहद दुख की बात है कि 13  सीआरपीएफ जवान पुलवामा हमले में शहीद हो गए. हम अपने बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते है. घायलों  के लिए हमारी प्रार्थना. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'यह पुलवामा (J & K) से आने वाली बेहद चौंकाने वाली खबर है. मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. दुख की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना होगा.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी- 'मैं जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से बहुत परेशान हूं, जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद और कई अन्य घायल हुए हैं. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.'

इस हमले पर सियासत शुरू हो गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, 'आज पुलवामा, जम्मू कश्मीर में हमारे जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हैं. उन 18 बहादुर जवानों को हमारी श्रद्धांजलि. उरी, पठानकोट, पुलवामा- मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमले की कड़ी निंदा की. शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलवामा में हमारे सैनिकों पर हुए आतंकी हमला बेहद दुखद है. यह कायरता का कार्य है.  हमारे सैनिकों के परिवारों के मेरी गहरी संवेदना है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. हमारी सेनाएं आतंक के ऐसे कामों के खिलाफ दृढ़ रहेंगी और उन्हें हराएंगी.'

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है. राष्ट्र शहीदों को नमन करता है और हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. आतंकवादियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए न भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव: पुलवामा में सीआरपीएफ आतंकियों पर हमला कायराना हरकत है. 18 सीआरपीएफ जवानों के शायद होने पर बेहद दुख है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

पुलवामा हमले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा, 'आज जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ अब तक शहीद 30 जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, दुख प्रकट करती हूं. उनके परिवारों की वेदना मैं अच्छी तरह समझती हूं. मैं जानती हूं इस शोक की घड़ी में सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं होते, फिर भी शहीद परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है. जम्मू कश्मीर में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जो गहरी चिंता का विषय है.  मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं.'

और पढ़ें: सुरजेवाला का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया, 56 इंच का सीना कब देगा जवाब? 

बता दें कि श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा में यह आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले के बाद सरकार एक्शन में आ गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल श्रीनगर जाएंगे. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज उत्तराखंड में रैली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी राजधानी दिल्ली लौट आये हैं.