जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और बर्फबारी और जवाहर सुरंग इलाके में हिमस्खलन होने की खबरें आने के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले के कुछ स्थानों पर भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिनमें डिगडोल, पंथाल, मगरकोट और खूनी नाला शामिल हैं.
एक परिवहन अधिकारी ने कहा, 'बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी हुई है. राजमार्ग के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश जारी है. राजमार्ग लागतार दूसरे दिन बंद है.' एक ट्रैफिक अधिकारी ने कहा, 'राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौसम में सुधार के बाद ही भूस्खलन के मलबे को हटाया जाएगा.'
जम्मू संभाग में मंगलवार को लगातार बारिश और कश्मीर घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. बुधवार से मौसम में सुधार की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों में जम्मू संभाग में बारिश और घाटी में बर्फबारी हुई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में शून्य से 0.2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 4 डिग्री नीचे रहा.
और पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को RJD में शामिल होने का दिया न्योता
कारगिल सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वही, लद्दाख के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री नीचे और लेह का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. जम्मू का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, कटरा का 6 डिग्री, बटोटे का शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, बनिहाल का शून्य से 0.1 डिग्री नीचे और भदरवाह का शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
Source : IANS