जम्मू-कश्मीर: LoC पर BAT ने भारतीय सेना पर किया हमला, 2 पाकिस्तानी ढेर

नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उरी में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के दो जवानों को मार गिराया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: LoC पर BAT ने भारतीय सेना पर किया हमला, 2 पाकिस्तानी ढेर

LoC पर BAT ने भारतीय सेना पर किया हमला (फाइल फोटो)

नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उरी में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के दो जवानों को मार गिराया है।

Advertisment

बीएटी के जवान ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया था। जिसके बाद कार्रवाई में भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया। भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है।

मारे गये बीएटी के जवानों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल बरामद किया गया है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार, 'बीएटी के सदस्यों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद की गई कार्रवाई में बीएटी के दो सदस्य मारे गए।'

पिछले दिनों भारत ने राजौरी जिले के नौशेरा में पाकिस्तानी सीमा के अंदर बंकर को ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद से बीएटी सीमा के पास सक्रिय है।

सेना ने मंगलवार को दावा किया कि सीमा पार से हमला रोकने के लिए आतंकवाद-रोधी रणनीति के तहत हालिया कार्रवाई में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया गया।

सेना ने एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें एक जंगली इलाके में बमबारी और विस्फोट के बाद धुआं उठता दिख रहा है।

आपको बता दें कि पिछले साल भी पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला किया था। जिसमें 15 जवान शहीद हो गये थे।

खूंखार है बीएटी

1 मई को पाकिस्तान की बीएटी ने भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों के शव को क्षत विक्षत कर दिया था।  बीएटी ने सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था। बीएटी में पाकिस्तानी सेना और आतंकी होते हैं।

और पढ़ें: भारत लौटकर बोलीं उजमा, पाकिस्तान मौत का कुआं है

बीएटी और पाक आर्मी अक्सर कवर फायर की आड़ में आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कराने की कोशिश करते हैं। 

HIGHLIGHTS

  • उरी सेक्टर के पास LoC पर बीएटी ने भारतीय जवानों पर किया हमला
  • भारतीय सेना ने बीएटी के दो जवानों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Source : News Nation Bureau

LOC jammu-kashmir Attackers Killed Indian Army patrol Attack by Pakistans Uri Sector bat
      
Advertisment