ज़ख्मी BSF असिस्टेंट कमांडेंट की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी में घायल सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद की मौत हो गई. बता दें कि मंगलवार सुबह हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी. इस दौरान सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद घायल हो गए थे. जिनकी बाद में मौत हो गई.
#UPDATE Jammu & Kashmir: Assistant Commandant Vinay Prasad succumbed to his injuries in firing from across the border in Hiranagar sector, Kathua. https://t.co/8Qri93zHBY
— ANI (@ANI) January 15, 2019
इसके अलावा राजौरी जिले में भी मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी जारी है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह 10 बजे छोटे हथियारों व भारी क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'
उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना इसका मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'
और पढ़ें- आलोक वर्मा मामला: खड़गे ने पीएम मोदी को खत लिखकर की सीवीसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
उन्होंने कहा कि गोलबारी अभी भी जारी है.
IANS इनपुट्स के साथ...
Source : News Nation Bureau