जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने पर फारूक अब्दुल्ला ने साधा निशाना, कहा- केंद्र के गुलाम हैं राज्यपाल

राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निर्णय के बाद राजनीतिक गलियारों से इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने पर फारूक अब्दुल्ला ने साधा निशाना, कहा- केंद्र के गुलाम हैं राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने के बाद सियासत तेज़ हो गई है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निर्णय के बाद राजनीतिक गलियारों से इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. बीती रात जम्मू-कश्मीर में हुए सियासी ड्रामे के बाद विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सत्तारूढ़ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे राज्यपाल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह बेहद दुखद है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक केंद्र के गुलाम बनकर रह गए. राज्यपाल के पद पर एक बार फिर विचार किये जाने की जरूरत है. विधानसभा को भंग करने के लिए उन्होंने पांच महीने का इंतज़ार क्यों किया?'

Advertisment

फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब पीडीपी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी तब वे टेरर फ्रेंडली नहीं था? एनसी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत करने से यह टेरर फ्रेंडली हो गया.' 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी नेता राम माधव से नेशनल कांफ्रेंस पर पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों को साबित करने या माफी मांगने की चुनौती दी. अब्दुल्ला ने राम माधव को नरम पड़ने और यह कहने पर मजबूर कर दिया कि वह किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जम्मू एवं कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने आरोप लगाया था कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) व नेशनल कांफ्रेंस ने बीते महीने स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया क्योंकि उन्हें सीमा पार (पाकिस्तान) से निर्देश मिले थे. राम माधव के इन आरोपों के बाद एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से संबंध साबित करने की चुनौती दी थी.

और पढ़ें: विजय माल्या को लंदन में भी राहत नहीं, स्विस बैंक UBS जब्त करेगी आलीशान घर

अब्दुल्ला ने इस पर हमला करते हुए कहा कि राम माधव बेबुनियाद आरोप नहीं लगाएं और इसके बजाय आरोपों के साक्ष्य दें.  उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं आपको (राम माधव को) अपने आरोपों को साबित करने की चुनौती देता हूं. आप के पास रॉ, एनआईए, आईबी और सीबीआई (आपका तोता) हैं. इसलिए लोगों के बीच सबूत पेश करने की हिम्मत दिखाएं. आरोप को साबित करें या फिर माफी मांगने की क्षमता रखें. निशाना लगाकर भाग जाने की राजनीति नहीं करें.' इसके जवाब में राम माधव ने अपनी टिप्पणी की वजहों को बताने की कोशिश की.

और पढ़ें: अमृतसर रेल हादसे में ट्रैक पर रावण देखने वाले लोग जिम्मेदार: जांच रिपोर्ट

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के साथ गठबंधन कि सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच राजयपाल ने बुधवार को विधानसभा भंग करने का ऐलान किया था, जिसके बाद विपक्ष ने केंद्र और राजयपाल को अपने निशाने पर लिया. पीडीपी ने राज्यपाल को यह कहते हुए पत्र लिखा था कि कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस ने उसे सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का निर्णय किया है. उनके पास कुल 56 विधायकों की संख्या है. इसके बाद पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन ने भी राज्यपाल को लिखा कि वह बीजेपी के विधायकों व कुछ अन्य विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Satya Pal Malik Farooq abdullah jammu kashmir assembly dissolve
      
Advertisment