/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/18/35-Nowsherarescued..jpg)
पाकिस्तान ने किया सीजफायर एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया इसमें एक जवान की मौत हो गई है। सीमापार से जारी गोलीबारी में पहले यह जवान घायल हो गया था।
सीजफायर के दौरान दो स्कूल के बच्चे फंसे हुए थे। सेना की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर घर पहुंचा दिया गया है। भारतीय सेना इस सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
गोलीबारी में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कार क्षतिग्रस्त होने की घटना बालाकोट की है यहां भी सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्सों ने गोलीबारी की। सीजफायर के कारण ग्रामिणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
#UPDATE Army jawan who was critically injured in Pakistani firing along LOC in Nowgam has succumbed to injuries
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
इससे पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) ने सोमवार को अपने पाकिस्तानी समक्ष के साथ बात की थी। पाकिस्तानी समकक्ष के साथ बातचीत में लाइन ऑफ कंट्रोल पर हालिया स्थिति पर बात हुई और पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई सीमा पर अनावश्यक बढ़ोतरी पर चर्चा हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः सरकार ने लोकसभा में कहा, इस साल मारे गए हैं 95 आतंकी
इसके अलावा डीजीएमो भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान को यह भी बताने की कोशिश की थी कि पाकिस्तानी आर्मी सीमा पर घुसपैठ या फिर एलओसी पर फायरिंग जारी रखेगी तो भारतीय सेना उसका खिलाफ एक्शन लेगी। इसके साथ ही डीजीएमओ भारतीय सेना ने शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau