/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/14/19-jammu-kashmir-lashkar-terrorist.jpg)
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा संबल इलाके में एक आतंकवादी को सेना ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आंतकवादी को लश्कर का बताया जा रहा है। इस आतंकवादी का नाम शबबाज़ मीर बताया गया है। गिरफ्तार आंतकवादी के पास से पिस्तौल, ग्रेनेड भी बरामद किए गए है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवानों ने इस ऑपरेशन को घात लगाकर अंजाम दिया है। एसओजी टीम ने संबल और पुष्कारी के मार्कुंडल इलाके में 13 आरआर आर्मी के ऑपरेशन में इस आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
इसे सेना की एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। पकडे गए आतंकी को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल इस आंतकी से पूछताछ की जा रही है।
J&K: The terrorist was arrested during an ambush laid by SOG Sumbal and 13RR army at Markundal in Pushwari.
— ANI (@ANI_news) July 14, 2017
मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau