सेना प्रमुख बिपिन रावत का LoC दौरा, सुरक्षा इंतजामो का लिया जायजा

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
सेना प्रमुख बिपिन रावत का LoC दौरा, सुरक्षा इंतजामो का लिया जायजा

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया LoC का दौरा (एएनआई)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि जनरल रावत ने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ व्हाइट नाइट कॉर्प का दौरा किया और कूटनीतिक तैयारियों व कॉर्प्स जोन में सुरक्षा के मौजूदा हालात का जायजा लिया।

उन्होंने कहा, 'सेना प्रमुख को 16 कोर के कमांडिंग जनरल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल ए के शर्मा ने (जम्मू-कश्मीर में) मौजूदा और तेजी के साथ बदलते सुरक्षा हालात से निपटने को लेकर कोर की तैयारियों तथा देश के दुश्मनों के किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए उठाए गए कदम की जानकारी दी।'

और पढ़े: सरकार बोली, देश में 52,000 सुरक्षाबलों की कमी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने राजौरी व अखनूर सेक्टरों का भी दौरा किया, जहां उन्हें सामरिक तैयारी की जानकारी दी गई।

उन्होंने एलओसी की अग्रिम चौकियों का दौरा किया, जहां उन्हें घुसपैठ रोकने के लिए की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है, 'जनरल रावत ने वीरता भरे प्रयासों के लिए सेना को बधाई दी और देश के दुश्मनों के नापाक प्रयासों को विफल करने के लिए तैयार रहने की जरूरत को दोहराया।'

जनरल रावत जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सुबह जम्मू पहुंचे। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों से बातचीत की।

और पढ़े: अरुण जेटली का आश्वासन, आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना पूरी तरह लैस

Source : IANS

jammu-kashmir LOC Bipin Rawat Army Chief
      
Advertisment