माजिद खान के बाद एक और युवा आतंकवाद छोड़ वापस घर लौटा

माजिद खान के बाद कश्मीर घाटी के एक और युवा ने आतंकवाद का साथ छोड़कर अपने घर वापस आ गया है। उसे माता-पिता ने भी उसके वापस आने की अपील की थी।

माजिद खान के बाद कश्मीर घाटी के एक और युवा ने आतंकवाद का साथ छोड़कर अपने घर वापस आ गया है। उसे माता-पिता ने भी उसके वापस आने की अपील की थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
माजिद खान के बाद एक और युवा आतंकवाद छोड़ वापस घर लौटा

माजिद खान के बाद कश्मीर घाटी के एक और युवा ने आतंकवाद का साथ छोड़कर अपने घर वापस आ गया है। उसे माता-पिता ने भी उसके वापस आने की अपील की थी।

Advertisment

हाल ही में लश्कर ए तोयबा में शामिल हुए फुटबॉलर माजिद खान ने मां की पुकार पर आतंकवाद छोड़कर अपने घर वापस आ गया था।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया,'माता-पिता की अपील पर दक्षिण कश्मीर का एक और युवा आतंकवाद को छोड़कर वापस आ गया है।'

पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उस युवा के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इस बीच शोपियां के कापरिन में एक और विडियो सामने आया है जिसमें उसके माता-पिता अपने बेटे आशिक हुसैन भट से आतंकवाद छड़ने की अपील कर रहे हैं।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस युवा ने आतंकवाद छोड़ा है वो भट ही है।

सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों में शामिल हुए कश्मीर के युवाओं से अपील की थी कि वो आतंकवाद छोड़कर वापस मुख्यधारा में आ जाएं। उन्हें अपना लिया जाएगा।

और पढ़ें: मां की पुकार सुन लौटा माजिद, फुटबॉलर से बना था लश्कर का आतंकी

Source : News Nation Bureau

After Majid Khan another kashmiri youth shuns militancy returns home
Advertisment