/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/01/AKHNOOR-23.jpg)
अखनूर सेक्टर में माइन ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में माइन ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लैंडमाइन ब्लास्ट दुर्घटना में दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. माइन ब्लास्ट में घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, LOC के करीब जवान इलाके की रेकी करने गए थे जहां गलती से एक जवान का पैर फील्ड में बिछाये लैंडमाइन पर पड़ गया जिसके बाद विस्फोट हो गया. सूत्र के मुताबिक, 'दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी जबकि एक जवान विस्फोट में जख्मी है. चोटिल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.'
Jammu & Kashmir: Two soldiers have lost their lives in an accidental mine blast in Akhnoor Sector. Two soldiers injured. pic.twitter.com/7gG0ORuxky
— ANI (@ANI) December 1, 2018
और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के मंत्री को दिया करारा जवाब, कहा- 'गुगली' से आप खुद एक्सपोज हो गए
Source : News Nation Bureau