/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/21/terrorist-90.jpg)
सुरक्षा बलों ने 5 आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों (jawan) ने मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादियों (terrorits) को मार गिराया. गुरुवार देर रात जहां सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था, वहीं आज शुक्रवार को 3 आतंकवादी सुरक्षाबल के हाथों मारे गए.
Three more terrorists killed in an encounter between security forces and terrorists in Bandipora, that started yesterday afternoon. Two terrorists were killed in the encounter last night. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/OwaE1M4L4H
— ANI (@ANI) September 21, 2018
उत्तर कश्मीर में सुमला इलाके के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ हुई थी.
बता दें कि आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. गुरुवार को चारों को कापरान और बाटगुंड गांवों से अगवा किया गया था. दोनों गांव सेब के घने बगीचे से चारों ओर से घिरे हुए हैं. मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान फिरदौस अहमद कुचई, निसार अहमद धाबी और कुलदीप सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पुलिस बल सकते में है.
और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आंतकवादियों के डर से 5 पुलिसकर्मी ने दिया इस्तीफा, गृहमंत्रालय का इंकार
Source : News Nation Bureau