जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
सेना की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि पुलवामा के त्राल में आज आतंकियों और सेना के बीच लाम गांव में मुठभेड़ हुई जहां पहले गोलियां चलने की आवाज आई थी।
कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने बताया कि वर्तमान में मिला जानकारी के अनुसार चारों आतंकियों के ताल्लुकात आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े हुए हैं।
गांव से गोली चलने की आवाज के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे गांव को घेर कर ऑपरेशन शुरु कर दिया। इस ऑपरेशन से ठीक एक दिन पहले घाटी के पुंछ क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की थी।
पाकिस्तान के इस हरकत के जवाब में एलओसी पर भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया है।
खबरों के मुताबिक भारत की इस कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: वेंकैया नायडू ने कहा- महाभियोग प्रस्ताव खारिज करने का फैसला जल्दबाज़ी में नहीं, संविधान के तहत
Source : News Nation Bureau