/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/15-baramulla.jpg)
बारामुला में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।
श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर रामपुर उरी सेक्टर में सेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार सेना ने इस सेक्टर में हथियारबंद कुछ लोगों को देखा और फिर उन्हें आगाह किया।
इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में यह आतंकी मारे गए।
श्रीनगर स्थित डिफेंस प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'दो आतंकी एक मुठभेड़ मारे गए। इनके पास से दो हथियार बरामद हुए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।'
#FLASH: Infiltration bid foiled in Rampur sector of Jammu & Kashmir's Baramulla; two terrorists killed, weapons recovered. Search ops on. pic.twitter.com/50lPXivvtS
— ANI (@ANI) October 2, 2017
इससे पहले सोमवार को ही कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादी को सेना ने मारा गिराया था।
HIGHLIGHTS
- बारामुला के पास रामपुर उरी सेक्टर की घटना
- नियंत्रण रेखा पर आर्मी की कार्रवाई में मारे गए आतंकी
- नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे हथियारबंद कुछ लोग
Source : News Nation Bureau