जम्मू-कश्मीर में दो पुलिसकर्मियो को आतंकवादियों को हथियार मुहैया कराने के आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है। पुलिस ने कहा है कि शोपियां में दो पुलिसकर्मियों को ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले दो कर्मियों के खुलासे के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया है।
इन दोनों अंडरग्राउंड कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के डायरेक्टर जनरल एस पी वैद्य ने इस बात की पुष्टि की है कि दो पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।
वैद्य ने बताया, 'उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच की कार्यवाही के तहत उनसे पूछताछ की जा रही है।'
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau