जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ये दोनों ही स्थानीय नागरिक लगते हैं।

अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ये दोनों ही स्थानीय नागरिक लगते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'पुलवामा के पडगामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा बनाए गए नाके पर आतंकवादियों के वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने समर्पण करने के बजाए सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद वहां एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए।'

ये भी पढ़ें: कुलगाम ज़िले में सीआरपीएफ कैंप पर संदिग्ध आतंकवादियों का हमला

अधिकारी ने कहा, 'मृत आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन ये दोनों ही स्थानीय नागरिक लगते हैं।'

ये भी पढ़ें: यूपी के फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, डिप्टी जेलर समेत कई घायल

Source : IANS

News in Hindi Jammu kashmir Encounter
      
Advertisment