/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/11/86-jammu-kashmir-encounter-1.jpg)
जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ रविवार रात ढाई बजे हुए मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि आंतकियों के लिए काम करने वाले 1 स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मारे गए आंतकियों के नाम दाउद अहमद अली, शैयार अहमद वानी हैं दोनों कुलगाम के ही रहने वाले हैं। जबकि पकड़े गए निवासी का नाम आरिफ सोफी है जो कि कुलगाम का ही रहने वाला है और आंतकियों की मदद के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करता था।
इन आतंकियों के पास से 1 एके47 और 1 इनसास राइफल्स बरामद हुई है। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के हैं।
J&K: Two Hizbul terrorists killed in an encounter with security forces in Kulgam, one OGW apprehended. AK 47 rifle & Insas rifle recovered pic.twitter.com/ioHOD6LMMk
— ANI (@ANI) September 11, 2017
यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau