/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/11/80-MAHBOOBA-MUFTI.jpg)
महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर (फोटो क्रेडिट: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत का विचार जम्मू-कश्मीर के विचार को समायोजित करने से है। पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हमारे गठबंधन के एजेंडा का आधार है कि धारा 370 की यथास्थिति को बनाए रखने में हममें से कोई भी इसके खिलाफ नहीं जा सकता है।'
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के एजेंडे पर अपनी सौ फीसदी सहमति का आश्वासन दिया है।
The basis of our agenda of alliance is that status quo of 370 has to maintained none of us can go against that: J&K CM after meeting PM pic.twitter.com/ttHLb9OLV2
— ANI (@ANI) August 11, 2017
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी से बात हुई। जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन जनता का मानना है कि हमारी पहचान खतरे में पड़ सकती है, तो जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है इस बात को दोबारा बताया जाना चाहिए।'
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau