सोपोर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत, अधिकारियों से मुलाकात संभव

जम्मू कश्मीर के सोपोर के नाथी पोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में 1-2 संदिग्धों के मौजूद होने का अंदेशा है।

जम्मू कश्मीर के सोपोर के नाथी पोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में 1-2 संदिग्धों के मौजूद होने का अंदेशा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सोपोर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत, अधिकारियों से मुलाकात संभव

एनकाउंटर, जम्मू कश्मीर (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बुधवार देर रात से जारी थी। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को इलाके में 1-2 संदिग्धों के मौजूद होने का अंदेशा था।

Advertisment

इस बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं और इस दौरान संभव है कि वो सेना के अधिकारियों के साथ मौजूदा हालातों पर विचार-विमर्श करें या कुछ गाइडलाइन दें। 

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सोपोर मेन मार्केट में पुलिस पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सेना ने 2 आंतकियों को मार गिराया है। इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सोपोर की मेन मार्केट में हुए आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान भी चलाया था।

यह घटना उस वक्त बताई जा रही है जब सोपोर में पुलिस पट्रोलिंग के लिए जा रही थी, उसी वक्त यह हमला हुआ है। इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हमले के बारे में बताते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया, 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92, 177 और 179 बटालियन के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।'

अपडेट्स

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army encounter
      
Advertisment