जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के कलरौस इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ खत्म हो गई है। सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया, वहीं कई आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था।
होली के दिन आतंकियों ने पुलवामा के तहाब में लगातार सीआरपीएफ कैंप पर गोलियां बरसाईं। आतंकियों ने सबसे पहले सीआरपीएफ के कंपनी पोस्ट पर हमला किया, जिसके बाद सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि, इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी बंद हुई।
ये भी पढ़ें, जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर किया हमला, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी
Source : News Nation Bureau