logo-image

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

शोपियां के मेल्होरा गांव में छिपे आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर शुरू कर दी. जिसके जवाब में हमारी सेना भी गोलियां चला रहा है. दोनों तरफ से खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है.

Updated on: 19 Oct 2020, 06:37 PM

नई दिल्ली :

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में लगे हुए हैं. आतंकियों को या तो सरेंडर कराया जा रहा है. या फिर भागने की फिराक में वो मारे जा रहे हैं. शोपियां में एक बार फिर से आतंकियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल वहां पहुंचे हैं. 

शोपियां के मेल्होरा गांव में छिपे आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर शुरू कर दी. जिसके जवाब में हमारी सेना भी गोलियां चला रहा है. खबर है कि मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है.  दोनों तरफ से खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- इस मामले में पाकिस्तान-बांग्लादेश से पीछे भारत

बता दें कि 14 अक्टूबर को शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया था.