जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी केरन सेक्टर में मारे गए. दोनों भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया गया.

Advertisment

हालांकि आतंकवादियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस के साथ ही अभी भी ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तान का आतंकी मंगलवार दोपहर तकरीबन 1 बजकर 50 मिनट पर मार गिराया गया. सुरक्षाबलों को आतंकी के पास से काफी मात्रा में गोला बारूद मिला है.

इस कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आम नागरिकों के वहां जाने पर रोक लगा दी. डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

वहीं श्रीनगर के लवयपोरा इलाके में पुलिस ने आज एक महिला को 20 ग्रेनेड बम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बारामुला की ओर से श्रीनगर जाने वाली सड़क के पास एक नाके पर इस महिला को गिरफ्तार किया. महिला गोल्डल रंग की Chevrolet Tavera car (JK-01-M-0056) में जा रही थी,जहां उसकी तलाशी महिला पुलिस कर्मी के द्वारा ली गई.

और पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद, दो घायल 

महिला के पास से पुलिस ने एक बैग जब्त किया जिसमें 20 ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी घायल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

two terrorist killed kupwara Encounter Jammu and Kashmir Keren Sector
      
Advertisment