कश्मीर के नौगाम में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है। इलाके में और आतंकियों के छिपे होन की आशंका के बाद सेना पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है।
इससे पहले पिछले साल मारे गए आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर राज्य के बांदीपोरा के हाजी इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के दो जवानों के घायल हो गए थे।
8 जुलाई की रात को भी आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये हमला पुलवामा के त्राल में पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया था।
गौरतलब है कि पिछले साल घाटी में हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद और पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद वहां आतंकी हमलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ये भी पढ़ें: RJD बैठक में तेजस्वी के समर्थन में विधायक, नहीं देंगे इस्तीफा
ये भी पढ़ें: फिर नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, 31600 का स्तर पार तो निफ्टी 9700 के पास
HIGHLIGHTS
- कश्मीर घाटी के नौगाम में 3 आतंकी ढेर
- 8 जुलाई को भी पुलवामा के पुलिस चौकी पर हुआ था आतंकी हमला
Source : News Nation Bureau