/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/14/53-51army5.jpg)
जम्मू कश्मीर में सेना के जवान (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर हमला किया और उनसे हथियार छीन कर भाग गया। इस घटना के बाद इलाके को घेरकर हथियार की बरामदगी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है।
हालांकि अभी तक पुलिस या सीआरपीएफ की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने गुरुवार को सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह जवान पुंछ जिले का रहने वाला है।
J&K: Two terrorists attacked a CRPF personnel in Anantnag and snatched his rifle from him. They later fled the spot. The area has been cordoned off.
— ANI (@ANI) June 14, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि औरंगजेब छुट्टी पर अपने घर आया था। यह जवान 44 राष्ट्रीय राइफल्स का था और इसकी पोस्टिंग शोपियां में ही थी।
घटना के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक जवान के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पई है। वहीं पुलवामा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau