/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/36-telangana.jpg)
कुपवाड़ा के हलमतपुरा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में दो सेना के जवान और दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल वहां पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
मंगलवार से जारी मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों को देर शाम एक और आतंकी का शव मिला है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जिले के आरामपुरा इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना की पेट्रोल पार्टी पर फायरिंग की।
प्रवक्ता ने बताया कि रातभर चले आतंक रोधी ऑपरेशन रिपोर्ट लिखे जाने तक जारी थी।
सोमवार को चले ऑपरेशन में चार आतंकी भी मारे गए हैं।
जहां मुठभेड़ हो रही है वो इलाका कुपवाड़ा से 8 किलोमीटर दूर है और हलमतपुरा एलओसी के पास अंतिम गांव हैजो 20-25 किलोमीटर दूर है।
#WATCH Encounter underway between security forces & terrorists in Kupwara's Halmatpora. Two policemen lost their lives in fresh exchange of fire today. Four terrorists were killed during the encounter last night. (visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmirpic.twitter.com/lqCWIQkXbR
— ANI (@ANI) March 21, 2018
अधिकारियों का कहना है कि आतंकी घाटी में घुस आए थे और लोआब यो विलगाम में घुसने की ताक में थे।
और पढ़ें: कांग्रेस का पलटवार, कहा- BJP फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री
Source : News Nation Bureau