जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने दबोचा

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर लगाम लगाने की मुहिम सेना का जारी है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को धर दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी कुपवाड़ा के करनाह से हुई।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर लगाम लगाने की मुहिम सेना का जारी है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को धर दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी कुपवाड़ा के करनाह से हुई।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने दबोचा

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में 3 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर लगाम लगाने की मुहिम सेना का जारी है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को धर दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी कुपवाड़ा के करनाह से हुई। सेना ने तीनों गिरफ्तार आतंकवादियों को पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisment

बता दें कि 26 अगस्त को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच गोलियां चली थीं। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा बल ने चार आतंकियों को धर दबोचा था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया था।

और पढ़ें : जम्मू कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

वहीं, कुपवाड़ा में ही रविवा को एक बैंक गार्ड के कक्ष में एक पुलिसकर्मी मृत पाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान मुहम्मद हुसैन के रूप में की है और कहा कि वह कुपवाड़ा शहर में जम्मू एवं कश्मीर बैंक के करेंसी चेस्ट में तैनात था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'कांस्टेबल के निधन के कारणों की जांच की जा रही है।'

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Kupwara three terrorist
      
Advertisment