/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/21/87-2.jpg)
पाकिस्तानी सैना का हेलीकॉप्टर (फोटो एएनआई)
भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) रेखा पर तनाव बना हुआ है। इसी बीच बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के पास पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर को उड़ता हुआ देखा गया।
खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर पुंछ जिले के पास एलओसी रेखा से 300 मीटर तक करीब आता हुआ दिखाई दिया। हालांकि हेलीकॉप्टर तुरंत वापिस हो गया।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर को सुबह 9.45 से 10 बजे के बीच उड़ता हुआ देखा गया था। हालांकि हेलीकॉप्टर पीओके के पालंदरी क्षेत्र में था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से कई बार सीजफायर उल्लंघन किया जा चुका है। मंगलवार को भी पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीज़फायर उल्लंघन में स्नाइपर के हमले से एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है।
28 साल के बीएसएफ कॉंस्टेबल एस के मुर्मू जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तैनात थे।
Visual of the Pakistan military helicopter which came up to 300 metres of the LOC near Poonch, but then returned. pic.twitter.com/yqyHBiEdwB
— ANI (@ANI) February 21, 2018
और पढ़ेंः UP इन्वेसटर्स समिट: PM मोदी ने बुंदेलखंड को दिया डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का तोहफा
Source : News Nation Bureau