/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/05/83-Thanpal-forest-area-ravaged-under-massive-fire.jpg)
जम्मू कश्मीरः नौशेरा के जंगल में बढ़ रहा है आग का दायरा
जम्मू कश्मीर के जंगलों में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। यह आग राजौरी जिले के नौशेरा वन विभाग के क्षेत्र में लगी है। बताया जा रहा है कि आग पिछले दो दिनों से लगी हुई है। जहां आग लगी है वह इलका राष्ट्रीय राजमार्ग 144 के काफी नजदीक है।
यह जंगल करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। आग का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग लगने के कारण जंगली जानवार इधर उधर भाग रहे हैं।
Rajouri (J&K): Fire continues to rage in forest areas under Nowshera forest division, along Jammu-Poonch NH 144, since two days. pic.twitter.com/1BVC6SlXHP
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
Jammu and Kashmir: 50 hectares of Thanpal forest area ravaged under massive fire, continues to rage in Reasi even after two days pic.twitter.com/NCSFmzCc6P
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
बता दें कि इससे पहले पिछले साल उत्तारखंड के जंगलों में भी आग लग गई थी। आग इतना भीषण था कि उस पर काबू पाने के लिए हैलिकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा था।
आग के कारण इलाके में धुआं भर गया था। साथ ही कई एकड़ जंगल जलकर खाक हो गए थे। सरकार ने हेलीकॉप्टर से पानी छिड़कर आग पर काबू पाया था।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर में टला फिदायीन हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकी
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर के नौशेरा के जंगल में लगी आग
- 50 हेक्टेयर के इलाके में दो दिनों से लगी है आग
Source : News Nation Bureau